Saturday, 7 November 2015

सच्चा प्यार

एक वृद्ध अल सुबह डॉक्टर के पास मरहम पट्टी करवाने पहुचे वे काफी जल्दी में थे .
उन्होंने डॉक्टर को बताया की उनकी पत्नी अल्जाइमर्स की मरीज है और अस्पताल में भर्ती है .
उन्हें अपनी पत्नी के साथ नाश्ता करने अस्पताल जाना था .
डॉक्टर के पूछने पर की क्या उन्के थोडा देर से पहुचने पर उनकी पत्नी चिंता करेगी ?
उन सज्जन ने बताया की वो उन्हें नहीं पहचानती है .
डॉक्टर आश्चर्य चकित था ..उसने पूछा  ?
आप अभी तक हर सुबह जाते है जबकि वह आपको पहचानती तक नहीं ..
सज्जन मुस्कुराए और डॉक्टर का हाथ थप थपाते हुए बोले भले ही वह मुझे नहीं पहचानती हो लेकिन में तो उसे जानता हू ..:)

सच्चा  प्यार शाश्वत होता है उसे परिस्थितियों डगमगा नहीं सकती .

No comments:

Post a Comment