१-जब आपके खुद के दरवाजे की सीढियां गंदी है तो पडोसी की छत पर पड़ी गंदगी का उलाहना मत दीजिए ...
२-बुद्धि का अर्जन हम तीन तरीके से कर सकते है ,पहला चिंतन से जो की सबसे उत्तम तरीका है ,दूसरा दूसरों से सीख कर जो सबसे आसान है और तीसरा अनुभव से जो सबसे कठिन और श्रम साध्य है .
मकसद हमारा सीखना होना चाहए बस केसे भी कर के .
३-ऐसे पेशे का चयन करे जो आपको दिलचस्प लगता हो और आपको लगे की आप काम नहीं कर रहे है आनंद कर रहे है .
४-जो व्यक्ति दूसरों की भलाई करता है वह अपनी भलाई सुनिश्चित कर लेता है इसलिए सबकी भलाई करिये .
५-जब यह साफ़ हो की लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है तो लक्ष्यों मे फेर बदल न करे ,बल्कि अपने प्रयासों मे बदलाव करे .
६-श्रेष्ठा व्यक्ति बोलने मे संयमी और अपने कार्यों मे अग्रणी होता है .
७-प्रत्येक कृति मे सुंदरता होती है लेकिन हर कोई इसे देख नहीं सकता .
८-हमारी सफलता कभी भी न गिरने मे नहीं अपितु हर बार गिरने पर फिर उठने और पहले से अधिक जोश के साथ उठने मे निहित है .
loading...

No comments:
Post a Comment