Friday, 20 May 2016

सफल जीवन के सीक्रेट पार्ट १ -द वे ऑफ गुड लाइफ

* स्वयं को सोने का सिक्का बनाइये जो मिटटी में गिरकर भी अपनी कीमत को कम न होने दे .

*मूल्य इस बात का नहीं है कि आप क्या है ?
  मूल्य इस बात को दीजिए कि आप क्या हो सकते है .

*आगे बढ़ने के लिए बडो का सहयोग मिले तो जरुर ले , न मिले तो अपना दीप स्वयं जलाये .
 ज्यों ज्यों आप आगे बढ़ेंगे , सूरज चाँद सितारे खुद ब खुद साथ होते जायेंगे .

 *एक दिन कि खुशी के लिए पिकनिक मनाने का आनंद लीजिए , पर जीवन भर कि खुशी के लिए अपने काम से प्यार करने कि आदत डालिए .

*उनकी और मत देखिये जिनके पाँव में जूते है ,उनकी और देखिये जिनके पांव ही नहीं है ,आपके मन की शिकायत अपने आप दूर हो जायेगी .

*जीवन में कभी हार मत मानिए ..अगर पानी में डूब रहे है ,तब भी तब तक हाथ पैर चलाते रहिये जब तक शरीर में सांस है

*सबको उतनी ही सौगात मिलती है जिसका जितना आंचल होता है ..अगर आपको फूल नहीं मिल पा रहे है तो चिंता मत कीजिये ,कांटो की और ही दोस्ती का हाथ बढा दीजिए ..उम्मीद रखिये ,कांटो से भी फूलों तक पहुचने का रास्ता निकलता है .

*हर कीमत पर लोगो की नजरो में रहे ..जो नजर नहीं आता उसका कोई मूल्य नहीं होता .
भीड़ का हिस्सा न बने ,अन्यथा गुमनामी में दफन होकर रह जायेंगे .

*अपने आपको इतना दिलचस्प बनाये कि रौशनी हमेशा आप पर ही रहे ..जो दिखाई नहीं देते उनका अस्तित्व नहीं होता समाज में .

*कल जो हुआ उसे भूल जाइए..समजदार के लिए हर सुबह नई जिन्दगी लेकर आती है.

*कठिनाइयों से मत घबराइए ..जो डंक से डरते है ..वे शहद का आनंद पाने के योग्य नहीं होते .

*गरीब घर में पैदा हुए है तो खुद को हीन मत समझिए राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर में ही पैदा हुए थे ..अंग्रेजी नहीं आती तो चिंता मत कीजिये लालू प्रसाद यादव को भी अंग्रेजी नहीं आती ...अगर नोकरी करते है तो धीरज मत खोइए धीरू भाई अंबानी भी कभी नोकरी ही करते थे .



No comments:

Post a Comment