*हाथो में मेहँदी का नहीं ,मेहनत का रंग लगाइए ..मेहँदी का रंग सात दिन में उतर जाता है ..पर मेहनत का रंग जीवन भर फल देता है ..
*बड़े के मिल जाने पर छोटे कि उपेक्षा मत कीजिये ..सुई का काम सुई ही करेगी तलवार नहीं .
*कही न कही से शुरुआत करनी ही होगी और हर शुरुआत किसी न किसी जीरो से ही होती है ...दुनिया का हर हीरो पहले दिन जीरो ही था .
*बिल गेट्स से प्रेरणा लीजिए जो पढ़ने में कभी अव्वल नहीं रहा..शाहरुख खां से प्रेरणा लीजिए जो अभिनेताओ के कुल में पैदा नहीं हुआ ..अमिताभ बच्चन से प्रेरणा लीजिए जो नोकरी ढूंढने गए तो कही नोकरी नहीं मिली ...
निराशा हटाइए ,जीवन में आशा और उम्मीद के फूल खिलाइए .
*लोग कहते है -बिना पैसे के शुरुआत केसे करे ?
अरे तो बिना शुरू किये पैसा आएगा कहा से .. ? .याद रखे जीरो ही बढते बढते हीरो हो जाता है ..:)
*दुनिया में लोहे का काम करने वाला लुहार कहलाता है ..और चमड़े का काम करने वाला चमार ..पर जब ये ही ऊँचाई को छु ले तो लोहे का काम करने वाला टाटा कहलाता है और चम्देका काम करने वाला बाटा .
काम को छोटा मत समझिए बस ऊँचाई हासिल कीजिये .
*अपनी जेब में कागज का ऐसा टुकड़ा रखिये जिस पर लिखा हो -आज के दिन का पूरा सार्थक उपयोग करूँगा .
हर सुबह इस कागज को पढ़िए और हर दिन किसी न किसी सार्थक परिणाम तक पहुंचाए .
*जो करे पुरे मन से करे ...मन से किये गए कार्य में सफलता कि दुगुनी सम्भावना रहती है .
*खुद को खिलौना न बनाये कि परिस्थितिया हमें नचाती रहे , खुद को चट्टान कि तरह मजबूत बनाये ताकि विपरीत परिस्थितयो का भी सामना कर सके .
*कभी चिड़िया से पूछो तुने केसे बनाया आशियाना ?
तो जवाब देगी -बार बार भरनी पड़ती है उड़ान ,तिनका तिनका उठाना होता है ..
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल ,एक जूनून सा दिल में जगाना होता है :)
*बड़े के मिल जाने पर छोटे कि उपेक्षा मत कीजिये ..सुई का काम सुई ही करेगी तलवार नहीं .
*कही न कही से शुरुआत करनी ही होगी और हर शुरुआत किसी न किसी जीरो से ही होती है ...दुनिया का हर हीरो पहले दिन जीरो ही था .
*बिल गेट्स से प्रेरणा लीजिए जो पढ़ने में कभी अव्वल नहीं रहा..शाहरुख खां से प्रेरणा लीजिए जो अभिनेताओ के कुल में पैदा नहीं हुआ ..अमिताभ बच्चन से प्रेरणा लीजिए जो नोकरी ढूंढने गए तो कही नोकरी नहीं मिली ...
निराशा हटाइए ,जीवन में आशा और उम्मीद के फूल खिलाइए .
*लोग कहते है -बिना पैसे के शुरुआत केसे करे ?
अरे तो बिना शुरू किये पैसा आएगा कहा से .. ? .याद रखे जीरो ही बढते बढते हीरो हो जाता है ..:)
*दुनिया में लोहे का काम करने वाला लुहार कहलाता है ..और चमड़े का काम करने वाला चमार ..पर जब ये ही ऊँचाई को छु ले तो लोहे का काम करने वाला टाटा कहलाता है और चम्देका काम करने वाला बाटा .
काम को छोटा मत समझिए बस ऊँचाई हासिल कीजिये .
*अपनी जेब में कागज का ऐसा टुकड़ा रखिये जिस पर लिखा हो -आज के दिन का पूरा सार्थक उपयोग करूँगा .
हर सुबह इस कागज को पढ़िए और हर दिन किसी न किसी सार्थक परिणाम तक पहुंचाए .
*जो करे पुरे मन से करे ...मन से किये गए कार्य में सफलता कि दुगुनी सम्भावना रहती है .
*खुद को खिलौना न बनाये कि परिस्थितिया हमें नचाती रहे , खुद को चट्टान कि तरह मजबूत बनाये ताकि विपरीत परिस्थितयो का भी सामना कर सके .
*कभी चिड़िया से पूछो तुने केसे बनाया आशियाना ?
तो जवाब देगी -बार बार भरनी पड़ती है उड़ान ,तिनका तिनका उठाना होता है ..
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल ,एक जूनून सा दिल में जगाना होता है :)
No comments:
Post a Comment