Wednesday, 25 May 2016

सफल जीवन के सीक्रेट -इम्प्रेसिव लाइफ के टिप्स

*दुनिया में हमारी एंट्री चाहे जेसी हो पर एक्सिट हमेशा शानदार होनी चाहये ..अपने वचन व्यवहार को ऐसा बनाइए कि अगरबती की खुशबू की तरह हम सीधे दूसरों के दिल में उतर जाये.

*तलवार की कीमत उसकी धारसे होती है और इंसान की कीमत उसके व्यवहार से होती है ..हम दूसरों से ऐसा व्यवहार करे की वो हमें अपना राजा समझे .

*जो आपसे दुश्मनी रखते है ,उनसे दुश्मनी निकालने के लिए वक्त बर्बाद करने की बजाय अच्छा होगा आप उनके लिए समय निकाले जो आपसे बहुत प्यार और सम्मान करते है .

*वेर विरोध जहर की तरह है ..उसे दिल में इकठ्ठा करना सांप बिच्छुओं का काम है ..इंसानों का नहीं .
आप इंसान है तो प्लीज प्रेम और क्षमा का अमृत पीजिए वेर विरोध का जहर नहीं .

*अपने क्रोध को अपने कंट्रोल में रखिये ...शांति और प्रेम के पंछी उस डाल पर नहीं बैठा करते जिस पेड के नीचे आग सुलग रही होती है .

*जिझक छोडिये जो आपके दिल में है उसे बोलने की हिम्मत जुटाइये और जो बात दूसरों के दिल में है उसे समझने की कोशिश भी कीजिये ..

*जीवन में तोते को देखकर प्रेरणा लीजिए जो मिर्ची कहा कर भी मीठा बोलता है ..और एक हम है जो घी मिश्री कहा कर भी कड़वा बोलते रहते है .
खुद को तोते से ज्यादा तो मत गिरने दीजिए .

*पीठ पीछे आपकी कोई बात हो जाइए तो खीज मत खाइए दरअसल बात उन्ही की होती है जिनमे कोई बात होती है.

*आपकी पहचान अच्छी बातो से नहीं ,बल्कि अच्छे कार्यों से होगी ..
अच्छी बाते तो बुरे लोग भी कर लिया करते है पर अच्छे कार्य तो केवल अच्छे लोग ही कर पाते है .

*अच्छे काम के लिए अच्छे मुह्रुत का इंतज़ार मत कीजिये .
जिस दिन अच्छे काम करने का भाव जगे ,उसे मूर्त रूप देने का वही सबसे अच्छा मंगल दिवस है .

No comments:

Post a Comment