आज हर व्यक्ति इस कोशिश मे लगा हुआ है की वह अपने जीवन मे सफलता की ऊंचाइयो को छुए और ऐसा करने के लिए हर कोई परिश्रम भी करता है लेकिन कोई एक चीज ऐसे होती है जो बार बार रोड़ा अटका देती है .
वह चीज है इंसान की अपनी किस्मत हम सब यही मानते है न ..
तो उसी किस्मत के ताले को खोलने के लिए और जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ बाते है और ये सारी बाते एक दूसरी से जुडी हुयी है कुछ पार्ट्स मे है तो सोचा इन्हें जोड़े रखने के लिए इन्हें एक एक पार्ट मे हम देखते जाए...
तो शुरू करते है आज है अपना पार्ट -1...........
TRY AND TRY ONE DAY YOU WILL TOUCH THE SKY.
वह चीज है इंसान की अपनी किस्मत हम सब यही मानते है न ..
तो उसी किस्मत के ताले को खोलने के लिए और जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ बाते है और ये सारी बाते एक दूसरी से जुडी हुयी है कुछ पार्ट्स मे है तो सोचा इन्हें जोड़े रखने के लिए इन्हें एक एक पार्ट मे हम देखते जाए...
तो शुरू करते है आज है अपना पार्ट -1...........
TRY AND TRY ONE DAY YOU WILL TOUCH THE SKY.
तू जिन्दा है तो जिन्दगी की जीत पर यकीन कर ,
अगर कही है स्वर्ग तो उतार ला जमीं पर.
दुनिया मे हर व्यक्ति का यह सपना होता है की वाह सफलता की आसमानी ऊंचाइयो को छू ले .
सपना देखना अच्छी बात है , पर उन सपनो को पूरा करने के लिए लग जाना सफलता की असली बुनियाद है .
इंसान को अपनी सफलता के लिए जिस चीज की सबसे पहले जरुरत है वह है --विजय का विश्वास ,जीत का जज्बा .
मे अपनी सफलता के लिए सौ मे से पूरी सौ प्रतिशत ताकत जोंक दूँगा ,जीत का यह मनोबल ही इंसान की सफलता की आधार शीला है .
माना की मिटटी को जन्म देना कुदरत का काम है ,लेकिन मिटटी मे से रौशनी पैदा करने वाले दियो का निर्माण कर लेना इंसान की सफलता की कहानी है .
इंसान को इंसान का शरीर देना प्रकृति का काम है ,लेकिन इंसान का शरीर मिलने के बाद जीवन को आसमान जेसी ऊंचाईयां देना स्वयं इंसान के पुरुषार्थ का परिणाम है .
क से करोड़पति होता है और क से ही कर्म फूटा ...ये तो आपके हाथ मे है की आप केसे मेहनत करते है और मेहनत करके करोड़पति बनते है या ऐसे काम करते है की किस्मत पे ताला लगा देते है .
जिन लोगो के भीतर आगे बढ़ने का जज्बा होताहै ,वे तब तक विश्राम नहीं कर लेते जब तक उन्हें उनकी मंजिल हासिल ना हो जाए .
कई लोग ऐसे होते है जो गरीब घर मे पैदा हुए फिर भी ऊंचाईयों को हासिल कर लेते है और कई लोग ऐसे भी है जो आमिर घरों मे पैदा हुए ,लेकिन आगे चल कर अपने कर्मो की वजह से फटेहाल जिन्दगी बिताने को मजबूर हो जाते है .
पर गरीब घर मे पैदा हुआ बच्चा अमीर बन गया तो ये उसकी सफलता की कहानी हुई .
एक चार्टेड अकाउन्टेंट का बेटा सीए बन गया तो बड़ी बात ना हुई क्यूंकि जन्म से ही उसने ऐसे परिस्थितिय देखी है लेकिन जो बच्चा अनपढ़ माँ बाप के घर मे पैदा हो कर भी सीए एमबीए कर लेता है तो ये कहलाती है इंसान की कामयाबी की इबारत .
इंसान को जीवन मे सफलता की ऊंचाईयों को हासिल करना चाहए और जब तक कोई व्यक्ति सफलताओ को न् पा सके ,ऊँचे शिखर को ना छू पाया तो याद रखियेगा की गुनगुना पानी कभी भाप नहीं बनता .
भाप बनने के लिए पानी को सौ डिग्री तक उबलना पड़ता है .
वही व्यक्ति सफल होता है जो अपनी सौ की सौ प्रतिशत ताकत ,अपने पुरुषार्थ अपने संगर्ष को झोंक देता है ,वही व्यक्ति सफल होता है .
जो इंसान जितनी मेहनत करेगा उतने का उतना नतीजा सामने आएगा :)
हम मेहनत मे कमी करेंगे तो नतीजे मे भी कमी ही मिलेगी ...और अगर मेहनत पूरी की है तो नतीजा भी पूरा मिलेगा आपको ..
क्यूंकि कुदरत कभी किसी के साथ धोखा नहीं करती :) .मोनु एस जैन (MONU S JAIN )
No comments:
Post a Comment