Monday, 29 June 2015

इम्प्रेस्सिव लाइफ के टिप्स :)

1-दुनिया मे हमारी एंट्री चाहे जेसी हो ,पर एक्सिट (रवानगी ) शानदार होनी चाहए .अपने वचन व्यव्हार को ऐसा बनाइये की अगरबत्ती की खुशबु की तरह हम सीधे दूसरों के दिलो मे उतर जाए .

2-तलवार की कीमत उसकी धार से होती है और इंसान की कीमत उसके व्यव्हार से .हम दूसरों से ऐसा व्यवहार करे की वो हमें अपना सब कुछ समजे .

3-जो आपसे दुश्मनी रखते है, उनसे दुश्मनी निकालने के लिए वक्त बर्बाद करने की बजाय अच्छा होगा आप उनके लिए अपना समय निकाले ,जो आपसे बहुत प्यार और सम्मान करते है .

4-अपने क्रोध को अपने कण्ट्रोल मे रखिये ..शान्ति और प्रेम के पंछी उस डाल पर नहीं बैठा करते ,जिस पेड के नीचे आग सुलग रही हो .

5-मौन और मुस्कान दोनों का इस्तेमाल कीजिये .
मौन अगर रक्षा कवच है तो ,मुस्कान स्वागत का रास्ता ...मौन से फजीहतो को पास फटकने से रोका जा सकता है तो मुस्कान से हर समस्या का हल निकाला जा सकता है .

6-जिजक छोडिये ..जो बात आपके दिल मे है उसे बोलने की हिम्मत कीजिये और जो बात दूसरों के दिल मे है उसे समजने की भी कोशिश कीजिये .

7-जीवन मे तोते को देखकर प्रेरणा लीजिए , जो मिर्ची कहा कर भी मीठे बोल बोलता है और एक हम है जो घी मिश्री कहा कर भी कड़वा बोलते है .
खुद को तोते से ज्यादा तो मत गिरने दीजिए .

8-पीठ पीछे आपकी कोई बात हो तो बुरा मत मानिए ...दरअसल बात उन्ही की होती है जिन मे कोई बात होती है .

9-जीवन मे उस शक्श को कभी नजर अंदाज मत करिये ,जो आपकी बहुत परवाह करते हो ..अन्यथा किसी दिन आपको इस बात का पछतावा होगी की हमने कांच के कंचो को इक्कठे करने मे अपने जीवन का एक बेशकीमती हीरा गँवा दिया .

10-आपकी पहचान अच्छी बातो से नहीं बल्कि अच्छे कार्यों से होगी ...अच्छी बाते तो बुरे लोग भी कर लिया करते है पर ,अच्छे कार्य तो केवल अच्छे लोगो के बस की ही बात है  :)

11-अच्छे काम के लिए अच्छे मुह्रुत का इंतज़ार मत कीजिये .
जिस दिन अच्छा काम करने का भाव जगे ,उसे मूर्त रूप देने का सबसे अच्छा मंगल दिवस है .
.मोनु एस जैन (MONU S JAIN )

No comments:

Post a Comment