जीवन के लिए कुछ अनमोल बाते
जीते तो हम सभी है कोई हंस के कोई रो के कोई खुशी से तो कोई दुखी हो कर क्यूंकि जीना तो हमें है ही हर हाल मे इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प भी तो नहीं होता है ....
तो अपना ऐसा मानना है की जब जीना है तो क्यों न खुश हो कर ही जिया जाए अब आप सब ये तो जानते ही होंगे और हर व्यक्ति इस बात से परिचित भी है पूर्णतया की भैया आपको दुखी करने के लिए सारी दुनिया पड़ी है ..
इसलिए खुश रहना है तो खुद ही रहना होगा ..
"दुनिया रहे बस्ती मे
हम जिए अपनी मस्ती मे -.मोनु एस जैन (MONU S JAIN )"
स्वयं को जीना सिखाओ मस्त रहना सिखाओ हर हाल मे खुश रहना है .
आपकी दुनिया के आपके जीवन के आप स्वयं जिममेदार होते है.
-स्वयं के कार्य पे भरोसा रखे
-अपनी संकल्प शक्ति को मजबूत बनाये
-हर क्षण उत्साह से भरे रहे
-किसी की कमियों को न देखे ओरो के प्रति सम्मान भरा नजरिया रखे
-दिमाग मे व्यर्थ की चिंताए न पाले
-अपने स्वाभाव को खुशमिजाज बना कर रखे
-अतीत को अतीत ही रहने दे फालतू मे याद कर के दुखी न होए
-हर समय व्यस्त और हर हाल मे मस्त रहे
-औरो की विशेषताओ पर ध्यान दे
-विपरीत परिस्थितियों मे शांत और सोम्य बने रहे
-और सबसे महत्वपूर्ण बात बिना मांगे सलाह न दे आज कल कोई सलाह सुनना पसंद नि करता अगर आप बिना मांगे किसी को सलाह देंगे तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी स्वयं को मूल्यवान बनाये .
और अंत मे वही बात अपने जीवन की निरंतरता को बरक़रार रखे ..
बहता पानी ही अच्छा होता है अगर पानी कही एक जगह इकठ्ठा हो जाए तो वो गन्दा होने लगता है :)
.मोनु एस जैन (MONU S JAIN )
जीते तो हम सभी है कोई हंस के कोई रो के कोई खुशी से तो कोई दुखी हो कर क्यूंकि जीना तो हमें है ही हर हाल मे इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प भी तो नहीं होता है ....
तो अपना ऐसा मानना है की जब जीना है तो क्यों न खुश हो कर ही जिया जाए अब आप सब ये तो जानते ही होंगे और हर व्यक्ति इस बात से परिचित भी है पूर्णतया की भैया आपको दुखी करने के लिए सारी दुनिया पड़ी है ..
इसलिए खुश रहना है तो खुद ही रहना होगा ..
"दुनिया रहे बस्ती मे
हम जिए अपनी मस्ती मे -.मोनु एस जैन (MONU S JAIN )"
स्वयं को जीना सिखाओ मस्त रहना सिखाओ हर हाल मे खुश रहना है .
आपकी दुनिया के आपके जीवन के आप स्वयं जिममेदार होते है.
-स्वयं के कार्य पे भरोसा रखे
-अपनी संकल्प शक्ति को मजबूत बनाये
-हर क्षण उत्साह से भरे रहे
-किसी की कमियों को न देखे ओरो के प्रति सम्मान भरा नजरिया रखे
-दिमाग मे व्यर्थ की चिंताए न पाले
-अपने स्वाभाव को खुशमिजाज बना कर रखे
-अतीत को अतीत ही रहने दे फालतू मे याद कर के दुखी न होए
-हर समय व्यस्त और हर हाल मे मस्त रहे
-औरो की विशेषताओ पर ध्यान दे
-विपरीत परिस्थितियों मे शांत और सोम्य बने रहे
-और सबसे महत्वपूर्ण बात बिना मांगे सलाह न दे आज कल कोई सलाह सुनना पसंद नि करता अगर आप बिना मांगे किसी को सलाह देंगे तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी स्वयं को मूल्यवान बनाये .
और अंत मे वही बात अपने जीवन की निरंतरता को बरक़रार रखे ..
बहता पानी ही अच्छा होता है अगर पानी कही एक जगह इकठ्ठा हो जाए तो वो गन्दा होने लगता है :)
.मोनु एस जैन (MONU S JAIN )

Super
ReplyDelete