Monday, 15 June 2015

असंभव कुछ नहीं

आपने सुना तो होगा ही की असंभव कुछ भी नहीं गर हम ठान ले ...और सच मे ऐसा ही है .
जब तक आप जिन्दा है तब तक कुछ भी संभव है -असंभव कुछ भी नहीं .

                                                 
                                                 "अगर ठान लो तो जीत है 
                                                   और मान लो तो हार है "

सफल लोगो की कहानिया हमें यही बताती है की यदि सफल होना है तो संकल्प को मजबूत रखना होगा .
हम अक्सर सोचते है की हम क्या है केसे है हमें क्या होना चाहए ये बात हमेशा याद रखना की हम जितना सोचते है न उस से कही ज्यादा मजबूत होते है .
बहुत बार आपको लगता होगा की नहीं आप इतना दबाव बर्दाशत नहीं कर सकते ..
आपको लगता है की आपने सब कुछ कर के देख लिया लेकिन हालत काबू से बाहर है .
शायद इसका जवाब खुद से मांग के देखो -जवाब मे आप खुद महसूस करेंगे की आपने अपना सौ फीसदी नहीं दिया है .
कसर कही तो है ...और कहा है वो भी आप खुद ब खुद महसूस करेंगे .
जब हम सौ फीसदी किसी चीज मे देते है तो परिणाम अलग ही ढंग से सामने आता है .
जिन्दगी मे औसत पर कोई दावं नहीं लगता ....आप को मान लो कुछ हो जाए और आपका ऑपरेशन हो और आपको डॉक्टर ये बोले की मुझे फिफ्टी फिफ्टी आता है या मे फिफ्टी फिफ्टी कर दूँगा तो क्या आप अपनी जिन्दगी ऐसे किसी डॉक्टर के हाथ मे सोंपोगे शायद नहीं ...?
कोइ भी अपने जीवन को लेकर कोई रिस्क नहीं चाहेगा तो फिर जब लक्ष्य की बात आती है तो क्यों हमारे प्रयास आधे अधूरे होते है .
जब आप औसत दांव पे लगाओगे तो ये उम्मीद करना बेकार है की कोई अच्छा परिणाम हमें मिलेगा .
औसत दांव पे लगाया तो औसत जीवन के लिए भी तैयार होना चाहए .

आप सब से झूट बोल सकते है पर अपने आप से कभी  नहीं इसलिए खुद से ही पूछिए की क्या वाकई आपने पुरे प्रयास किये क्या वाकई आप खुद से संतुष्ट है ?

अगर आप सौ फीसदी दे रहे है और वांछित परिणाम नहीं आ रहे है तो भी हताश होने की जरुरत नहीं आप लगे रहिये -दरवाजा जरुर खुलेगा .
कभी कभी दरवाजा जब ज्यादा मजबूती से बंद होता है या उस पर ज्यादा जंग लगी होती है तो खुलने मे ज्यादा समय और मेहनत की दरकार होती है .

अगर आपके साथी सफल हो गए और आप अभी तक सफल ना हुए तो निराश होने की जरुरत नहीं ..
क्यूंकि साधारण मकानों जल्दी बन जाते है और महल को बनने मे समय लगता है भाई :)

इसलिए चिल मारो और अपनी मेहनत सौ परसेंट के हिसाब से करते रहिये जल्द ही आप भी सफल होंगे या जल्द ही आप भी ऐसे शक्श बन जाए जिसके बारे मे हम लिखे :)  .मोनु एस जैन (MONU S JAIN )

No comments:

Post a Comment