आज की भाग दौड भरी जिन्दगी मे लोगो को अपनों के लिए ही वक्त नहीं मिलता तो किसी और की या कही और जाने की क्या सोचे कोई ...
पर यकीन मानिए कभी कभी अपने व्यस्त दिनचर्या मे से कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालिए और संतो का सानिध्य करिये पर हा ऐसे संतो के पास जाना जहा उनको आपसे कोई लेना देना न हो .
बस बैठिये जा कर कुछ न कुछ तो जरुर मिलेगा और वो भी मुफ्त मे बड़े काम की चीजे .
जेसे की कुछ ऐसे बाते ..............
-खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसे जिन्दगी बनाओ .
-दिन मे कम से कम खुले दिल से तीन चार लोगो की प्रशंशा कर दो .
-खुद की भूल स्वीकारने मे कभी संकोच मत करो .
-किसी के सपनो पर कभी मत हँसो ...
-आपके पीछे खड़े व्यक्ति को कभी कभी आगे जाने का मोका दे दो किसी को खुश कर के देखो .
-रोज हो सके तो उगते सूरज को जरुर देखो .
-बहुत जरुरी हो तभी कोई चीज किसी से उधार लो .
-किसी के पास से कुछ जानना हो तो विवेक से दो बार पूछो .
-कर्ज और शत्रु को कभी बड़ा मत होने दो .
-प्रार्थना करना कभी मत भूलो ..प्रार्थना मे अपार शक्ति होती है .
-अपने काम से मतलब रखो .
-समय सबसे ज्यादा कीमती है इसको फालतू कामो मे खर्च मत करो .
-जो आपके पास है उस मे खुश रहना सीखो .
-बुराई कभी भी किसी की मत करो ..बुराई नाव मे छेद के सामान है ,बुराई छोटी हो पर बड़ी नाव को तो डुबो ही देतीहै .
-हमेशा सकारात्मक सोच रखो .
-हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है बस अपने हुनर को दुनिया के सामने लाओ .
-खुद को कभी भी किसी से कम मत समजो .
-कोई काम छोटा नहीं होता काम तो बस काम होते है पुरे मेहनत से अपने कार्य मे लगे रहो .
-सफलता उन्ही को मिलती है जो कुछ कर गुजरते है अपने हौंसलो से .
-कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है ये जुमला पुराना हो गया भाई ...कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं कुछ करना पड़ता है ...:) .मोनु एस जैन (MONU S JAIN )
पर यकीन मानिए कभी कभी अपने व्यस्त दिनचर्या मे से कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालिए और संतो का सानिध्य करिये पर हा ऐसे संतो के पास जाना जहा उनको आपसे कोई लेना देना न हो .
बस बैठिये जा कर कुछ न कुछ तो जरुर मिलेगा और वो भी मुफ्त मे बड़े काम की चीजे .
जेसे की कुछ ऐसे बाते ..............
-खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसे जिन्दगी बनाओ .
-दिन मे कम से कम खुले दिल से तीन चार लोगो की प्रशंशा कर दो .
-खुद की भूल स्वीकारने मे कभी संकोच मत करो .
-किसी के सपनो पर कभी मत हँसो ...
-आपके पीछे खड़े व्यक्ति को कभी कभी आगे जाने का मोका दे दो किसी को खुश कर के देखो .
-रोज हो सके तो उगते सूरज को जरुर देखो .
-बहुत जरुरी हो तभी कोई चीज किसी से उधार लो .
-किसी के पास से कुछ जानना हो तो विवेक से दो बार पूछो .
-कर्ज और शत्रु को कभी बड़ा मत होने दो .
-प्रार्थना करना कभी मत भूलो ..प्रार्थना मे अपार शक्ति होती है .
-अपने काम से मतलब रखो .
-समय सबसे ज्यादा कीमती है इसको फालतू कामो मे खर्च मत करो .
-जो आपके पास है उस मे खुश रहना सीखो .
-बुराई कभी भी किसी की मत करो ..बुराई नाव मे छेद के सामान है ,बुराई छोटी हो पर बड़ी नाव को तो डुबो ही देतीहै .
-हमेशा सकारात्मक सोच रखो .
-हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है बस अपने हुनर को दुनिया के सामने लाओ .
-खुद को कभी भी किसी से कम मत समजो .
-कोई काम छोटा नहीं होता काम तो बस काम होते है पुरे मेहनत से अपने कार्य मे लगे रहो .
-सफलता उन्ही को मिलती है जो कुछ कर गुजरते है अपने हौंसलो से .
-कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है ये जुमला पुराना हो गया भाई ...कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं कुछ करना पड़ता है ...:) .मोनु एस जैन (MONU S JAIN )

No comments:
Post a Comment