हर परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम मेनेजमेंट बहुत जरुरी है .
अगर टाइम मेनेजमेंट होगा तो सब कुछ व्यवस्थित होगा ,अथवा वही चीजे बहुत बिखरी सी अव्यवस्थित हो जायेगी .
टाइम मेनेजमेंट एक प्रक्रिया है जिसकी सहायता से हम तय करते है की किसी विषय ,किसी टोपिक या किसी पुस्तक को पढ़ने के लिए हम कितना समय दे पायेंगे .
क्यूंकि यदि विषयों के मध्य समय का बंटवारा न किया गया तो , हो सकता है एक विषय हमारा आधे से भी अधिक समय खा जाए और बाकी आधे समय मे हमें शेष विषयों की तैयारी करनी पड़े .
हमारा समय सिमित है अतः हमें इसे बुद्धिमता पूर्वक खर्च करना होगा .
टाइम मेनेजमेंट भी एक विलक्षण मानवीय गुण है क्यूंकि हम सबके पास समय बराबर है अर्थात एक दिन मे 24 घंटे .
अब यह हमारे ऊपर निर्भर है की हम किस प्रकार अपने समय का उपयोग करके दूसरों से आगे निकल जाए क्यूंकि परिक्षाओ मे वही चयनित होगा जो पीछे रह जाएगा वह चूक जायेगा .
ध्यान रखना होगा की टाइम मेनेजमेंट न् तो एक दिन मे सीखने की चीज है और न् एक दिन का काम है .
यह तो सतत प्रक्रिया है जिसके लिए हमें आदत डालनी होगी .
"सब चलता है " का अपना जुमला छोडना होगा , तैयारी को मुख्या मुख्या मुद्दों तक सिमित रखना होगा ,पढाई को बेवजह फेलाने से बचना होगा ,अपने लक्ष्य पर हर समय नजर मे रखनी होगी ,तैयारी से तनाव और दबाव को दूर करना होगा तथा गेर जरुरी कामो से बचना होगा .
पढाई के साथ साथ आपको अन्य कार्य भी व्यवस्थित रखने है .
अतः टाइम मेनेजमेंट आज की सबसे बड़ी चुनोती है ..क्यूंकि यह आसान नहीं है ....सबसे बड़ा चतुर है .
पता ही नहीं चलता कब आपको झांसा देकर आगे बढ़ जाता है.
टाइम मेनेजमेंट की आदत डाल लोगे तो यह आपकी तैयारी को संतुलित रखेगा ,..आपके अनुशाशन को बढ़ाएगा और आपको सफलता की जितनी पढाई जरुरी है ,उतना ही उसका मेनेजमेंट भी जरुरी है .
.मोनु एस जैन (MONU S JAIN )
अगर टाइम मेनेजमेंट होगा तो सब कुछ व्यवस्थित होगा ,अथवा वही चीजे बहुत बिखरी सी अव्यवस्थित हो जायेगी .
टाइम मेनेजमेंट एक प्रक्रिया है जिसकी सहायता से हम तय करते है की किसी विषय ,किसी टोपिक या किसी पुस्तक को पढ़ने के लिए हम कितना समय दे पायेंगे .
क्यूंकि यदि विषयों के मध्य समय का बंटवारा न किया गया तो , हो सकता है एक विषय हमारा आधे से भी अधिक समय खा जाए और बाकी आधे समय मे हमें शेष विषयों की तैयारी करनी पड़े .
हमारा समय सिमित है अतः हमें इसे बुद्धिमता पूर्वक खर्च करना होगा .
टाइम मेनेजमेंट भी एक विलक्षण मानवीय गुण है क्यूंकि हम सबके पास समय बराबर है अर्थात एक दिन मे 24 घंटे .
अब यह हमारे ऊपर निर्भर है की हम किस प्रकार अपने समय का उपयोग करके दूसरों से आगे निकल जाए क्यूंकि परिक्षाओ मे वही चयनित होगा जो पीछे रह जाएगा वह चूक जायेगा .
ध्यान रखना होगा की टाइम मेनेजमेंट न् तो एक दिन मे सीखने की चीज है और न् एक दिन का काम है .
यह तो सतत प्रक्रिया है जिसके लिए हमें आदत डालनी होगी .
"सब चलता है " का अपना जुमला छोडना होगा , तैयारी को मुख्या मुख्या मुद्दों तक सिमित रखना होगा ,पढाई को बेवजह फेलाने से बचना होगा ,अपने लक्ष्य पर हर समय नजर मे रखनी होगी ,तैयारी से तनाव और दबाव को दूर करना होगा तथा गेर जरुरी कामो से बचना होगा .
पढाई के साथ साथ आपको अन्य कार्य भी व्यवस्थित रखने है .
अतः टाइम मेनेजमेंट आज की सबसे बड़ी चुनोती है ..क्यूंकि यह आसान नहीं है ....सबसे बड़ा चतुर है .
पता ही नहीं चलता कब आपको झांसा देकर आगे बढ़ जाता है.
टाइम मेनेजमेंट की आदत डाल लोगे तो यह आपकी तैयारी को संतुलित रखेगा ,..आपके अनुशाशन को बढ़ाएगा और आपको सफलता की जितनी पढाई जरुरी है ,उतना ही उसका मेनेजमेंट भी जरुरी है .
.मोनु एस जैन (MONU S JAIN )
No comments:
Post a Comment