Tuesday, 30 June 2015

जीवन की पॉवर फुल बाते ......

१-जीवन एक उत्सव है ,इसे प्रेम से मनाइए
   जीवन एक गीत है ,इसे जी भर गाइए .
   जीवन एक संगर्ष है ,जी -जान से सामना कीजिये 
    जीवन एक सपना है -इसे प्यार से साकार कीजिये .

२-जीवन मे अनुकूल और प्रतिकूल संयोग बनना तो ' पार्ट ऑफ लाइफ है '...पर प्रतिकूल संयोग बन जाने पर भी अपने आप को खुश और तनाव मुक्त रखना निश्चय ही " आर्ट ऑफ लाइफ " है .

३-जो ताला चाबी को एक और गुमाने से बंद होता है वही दूसरी और गुमाने से खुल भी जाता है हम अपने विचार ,वाणी और व्यव्हार को इस तरह घुमाए की किस्मत के बंद पड़े ताले फिर से खुल जाए .

४-रास्ते मे मंदिर मिल जाए और प्रार्थना न करे तब भी चल जाएगा ,पर रास्ते से गुजरते हुए कोई एम्बुलेंस मिल जाये तो उसे देख कर दुआ जरुर करे ..शायद आपकी दुआ से उसका जीवन बच जाए ..दुआओं मे बड़ी ताकत हुआ करती है :)

५-आपके पास कोई फैक्ट्री हो न् हो  पर ये तीन फैक्ट्री जरुर खोलिए --दिमाग मे आइस फैक्ट्री ,दिल मे लव्  फैक्ट्री ,और जुबान मे शुगर फैक्ट्री ....आपके जीवन की समृधि खुद ब खुद बढती जायेगी .

६-बडो के द्वारा दिया गया संकेत चोराहे की रेड लाइट है ,जो बुरा मानने के लिए नहीं बल्कि एक्सीडेंट रोकने के लिए है .

७-हम उस पानी जेसे बने जो आगे बढ़ने के लिए अपना रास्ता खुद बनाता है ...हम उस पत्थर जेसे ना बने जो दूसरों के आगे बढ़ने का रास्ता भी रोक लेता है .

८-जिन्दगी की जिस डगर पर आप खड़े है ,उसमे गीला शिकवा पालने की बजाय उसका आनंद लीजिए पाँव मे जूते नहीं है तो क्या हुआ ..सोचिये मै उनसे तो ज्यादा सुखी हू जिनके पाँव ही नहीं है .

९-आपकी प्रतिष्ठा आपके जीवन का खजाना है इसकी सुरक्षा के प्रति सावधान रहिये ..एक बार अगर यह खजाना हाथ से चला गया तो फिर इसे पाने मे वर्षों लग जायेंगे .

१०-गम मे कभी भी इतने मत डूबिये की लोग हमें देख कर अपनी खुशिया भूल बेठे ..हम तो वह खुशमिजाज इंसान बने  की लोग हमें देख कर अपना गम भूल बेठे .

११-कोई आपकी तारीफ़ करिये तो फुलिये मत क्यूंकि इसमें खासियत आपकी नहीं तारीफ़ करने वाले के नजरिये की है .

१२-कड़वे वचन मत बोलिए ..कड़वे बोलने वालो का शहद भी नहीं बिकता और मीठे बोलने वालो की मिर्ची भी बीक जाती है .

१३-जिन्हें सही ज्ञान है वे भरे गड़े की तरह शांत रहते है .जिन्हें आधा अधूरा ज्ञान है वे आधे घड़े की तरह ज्यादा छलकते है .

१४-अगर मुर्दे का जीवन जीना है तो भले ही सुस्त रहए पर सफल जीवन जीना है तो खुद को सक्रिय बनाओ  ..सक्रियता की सफलता की पहली सीढ़ी है .

१५-सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोये मत रहिये ..क्यूंकि उस समय सोने वालो को लक्ष्मी छोड़ जाती है फिर  वह चाहे स्वयं भगवान विष्णु ही क्यूँ न हो ...:)  .मोनु एस जैन (MONU S JAIN )

No comments:

Post a Comment